नगर प्रशासन का अभियान अलाव ने पकड़ी रफ्तार

लालगोपालगंज/ प्रयागराज। सप्ताह भर से जारी भीषण ठंड व शीतलहर के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है इसे देखते हुए नगर प्रशासन ने अभियान अलाव को रफ्तार दे दिया  है इसके मद्देनजर चौक चौराहे गली-गलीयारों मे अलाव जलवा या गया है इससे राहगीरों को काफी राहत मिल रही है 15 वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में पढ़ने वाले सार्वजनिक स्थल चौक चौराहे पर  अलाव की व्यवस्था कराई गई  वही अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि नगर वासियों को ठंड  से बचाव के लिए नगर प्रशासन की ओर से  प्रतिदिन सुबह शाम  अलाव की व्यवस्था कराया जा रहा है  और असहाय लोगों तथा राहगीरों की सुविधा के लिए रैन बसेरा की भी व्यवस्था की गई है।

Related posts

Leave a Comment