नयन कुशवाहा नीट परीक्षा में मिली सफलता

 प्रयागराज:- ग्रामीण परिवेष में पले-बढ़े और ग्रामीण क्षेत्र से ही शुरुआती शिक्षा हासिल करने वाले नयन कुशवाहा ने नीट परीक्षा में सफलता अर्जित की है। नयन कुशवाहा को आल इंडिया रेंकिंग में 8471 मिला है। नयन कुशवाहा कोरांव क्षेत्र के उल्दानिवासी राधेमोहन के बेटे हैं। सुकृत हास्पिटल के निदेशक व सर्जन डा. आरके कुशवाहा और डाक्टर सोनी कुशवाहा ने नयन कुशवाहा को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया। इस मौके समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
नयन कुशवाहा की शुरुआती शिक्षा सेंट मेरीज विद्यालय कोरांव से हुई। आठवीं तक की परीक्षा के बाद नयन कुशवाहा ने शहर स्थित मेरी लुकस से हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद नयन ने नीट की परीक्षा की तैयारी शुरू की। स्व अध्ययन और शिक्षकों के मार्गदर्शन से नयन कुशवाहा ने नीट की परीक्षा में सफलता अर्जित की। नयन कुशवाहा ने नीट की परीक्षा की तैयारी में सहयोग देने वाले अपने सभी साथियों और शिक्षको के प्रति आभार व्यक्त किया है।
नयन कुशवाहा के पिता राधेमोहन एक निजी विद्यालय में बतौर शिक्षक कार्य करते हैं, जबकि उनकी मां कमला देवी सीएचसी कोरांव में आशा संगिनी के पर कार्यरत हैं। दो भाइयों में बड़े नयन के चयन पर क्षेत्र केलोगों ने भी खुशी जाहिर कीहै।

Related posts

Leave a Comment