नवयुगल विवाहिता ने रोपित किये पौधे

कौड़िहार।

विकास खण्ड कौड़िहार मुख्यालय प्रांगण में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के नवविवाहित जोड़ों से रूद्र सेना प्रयाग के संचालक सुनील तिवारी रूद्र एवं विकास खण्ड कौड़िहार के लेखा सहायक अजय शर्मा ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कराया इस अवसर पर तकनीकी सहायक राजकुमार पटेल आचार्य सियाराम द्विवेदी,रामजीत उपाध्याय,अम्बुज शुक्ल,राकेश पटेल,उमेश गुप्ता,ओमप्रकाश पाल,आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के आयोजक सुनील तिवारी “रूद्र” ने नवदम्पतियों से यह अनुरोध किया कि अपनी वैवाहिक वर्षगाँठ पर भी ऐसे ही प्रतिवर्ष एक वृक्ष लगाने का संकल्प लें और पर्यावरण के प्रति जागरूक हों और आने वाली पीढ़ी को भी जागरूक करें।

Related posts

Leave a Comment