नव नियुक्त महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने संभाला अपना कार्यभार

 प्रयागराज। भाजपा प्रयागराज महानगर के द्वारा नव नियुक्त महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा  का पार्टी कार्यालय सिविल लाइन में कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं की बल पर ही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पूंजी पार्टी का कार्यकर्ता और पार्टी का अनुशासन है जिसके बल पर हम अपने विचारों पर चलते हुए राष्ट्रवाद का कमल खिला रहे हैं इस अवसर पर नवनियुक्त भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने शीर्ष नेतृत्व एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मैं भी एक पार्टी का साधारण सा कार्यकर्ता हूं और शीर्ष नेतृत्व में जो विश्वास हम पर किया है उस को कायम रखूंगा उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत में राष्ट्रवाद का कमल खिल रहा है और आगामी लोकसभा के चुनाव में हर कीमत पर कमल खिलेगा और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का अंत्योदय का जो सपना था वो पूरा हो रहा है उन्होंने कहा 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनकर उभरेगा इसकी लड़ाई हमें लड़ना होगा इस अवसर पर सांसद रीता बहुगुणा जोशी , महापौर गणेश केसरवानी ,विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि राजेंद्र मिश्रा जी पार्टी के कर्मठ सिपाही हैं और उनके नेतृत्व में आने वाले आगामी लोकसभा के चुनाव में प्रयागराज की दोनों सीटों पर कमल खिलेगा
    मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इसके पूर्व नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद,नेताजी सुभाष चंद्र बोस, एवं डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पार्क पहुंचकर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया और पार्टी कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाला इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में सुंदरकांड का आयोजन किया गया
    संचालन महामंत्री कुंज बिहारी मिश्रा ने किया
    इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे, दीपक पटेल, शशि वाष्र्णेय ,रणजीत सिंह, मुरारी लाल अग्रवाल, डॉक्टर एलएस ओझा, देवेश सिंह,वरुण केसरवानी , पदुम जायसवाल, राजेश केसरवानी रमेश पासी, विवेक अग्रवाल, राजू पाठक,गिरजेश मिश्रा, प्रमोद मोदी, रोहित पप्पू पांडे,राघवेंद्र सिंह,सचिन जायसवाल, सुभाष वैश्य ,राजन शुक्ला , एवं महानगर मंडल, प्रकल्प, प्रकोष्ठ विभाग, के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment