प्रयागराज : नगर निगम प्रयागराज की ओर से मंगलवार को सफाई मित्रों की भूमिका समाज में कितनी अहम है, यह बताने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। जोन 04 अल्लापुर के लेबर चौराहे पर नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान प्रयागराज के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक स्वच्छता के नायक की प्रस्तुति दी।
नाटक में सफाई मित्रों के प्रति व्यवहार परिवर्तन के साथ महाकुंभ के साफ सफाई में उनकी भूमिका को दर्शाया गया। बाहर से आए 15 हजार सफाई मित्रों के लिए क्या-क्या व्यवस्था की गई है, यह भी बताया गया। उनके रहने के लिए सैनिटेशन कॉलोनी, उनके बच्चों के पढ़ने के लिए विद्या कुंभ प्राथमिक विद्यालय की स्थापना, निःशुक्ल राशन और सरकारी सुविधाओं से जोड़ने के बारे में बताया। इस दौरान वहां उपस्थित शहरवासियों ओर तीर्थयात्रियों से यह अपील की गई कि पुण्य कमाना है तो स्वच्छता अपनाना पड़ेगा। नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के बाद जोनल अधिकारी संजय ममगाई ने वहां उपस्थित शहरवासियों ओर तीर्थयात्रियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।