विश्व का सबसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने भी अब मान लिया है कि हिंदी के बिना उसका बिजनेज नहीं चल सकता। दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली हिन्दी को नेटफिल्स में एड कर दिया गया है। अभी तक नेटफ्लिक्स पर कंंटेंट आप केलव अंग्रेजी और चीनी भाषा में ही सर्च कर सकते थे लेकिन अब आप हिन्दी भाषा में भी अपने पसंदीदा कंटेंट को सर्च कर सकते हैं।वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने शुक्रवार को अपने मंच का हिंदी संस्करण पेश किया। इससे अब उपयोक्ताओं को नेटफ्लिक्स पर हिंदी में टाइप करके देश-विदेश की फिल्में और वेबसीरीज ढूंढने में आसानी होगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि हिंदी में निर्देश देकर वेबसाइट उपयोग करने की सुविधा मोबाइल, टीवी और कंप्यूटर सभी पर उपलब्ध है। कंपनी ने कहा, ‘‘नेटफ्लिक्स के उपयोक्ता अपने प्रोफाइल प्रबंधन खंड में जाकर ‘हिंदी’ का चुनाव कर सकते हैं। इससे उनका यूजर इंटरफेस हिंदी में हो जाएगा। इसे वे टीवी, डेस्कटॉप और मोबाइल तीनों जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।नेटफ्लिक्स पर एक खाते के तहत पांच लोग अपने प्रोफाइल बना सकते हैं। ऐसे में पांचों खातों के लिए अलग-अलग विकल्प रख जा सकते हैं।’’ नेटफ्लिक्स का यूजर इंटरफेस हिंदी में होने से आशय उसके पेज पर दिखने वाले तमाम निर्देश हिंदी में दिखना है। साथ ग्राहक अब हिंदी में टाइप करके कंपनी के मंच पर कुछ भी सर्च कर सकते हैं। कंपनी की भारतीय परिचालन की उपाध्यक्ष (कंटेंट) मोनिका शेरगिल ने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि नए इंटरफेस से उन लोगों को अधिक सुविधा होगी जो हिंदी ज्यादा पसंद करते हैं।’’ कंपनी ने कहा कि यह सुविधा भारत से बाहर भी उपलब्ध होगी।
You are here
Related posts
-
सामंथा प्रभु ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली और प्रशंसित अभिनेत्रियों में से एक सामंथा रूथ प्रभु अक्सर... -
अपने लफड़े में हमें मत फंसाओ, पाकिस्तान को हथियार देने से पलट गया तुर्की
भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान इस वक्त जो मन में आया बोल रहा है। चीन... -
कश्मीर हमले में हुई NATO की एंट्री, अपना सबसे खूंखार रॉकेट भारत भेज दिया
भारत पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच एक और सामरिक फायदा भारत को मिल रहा है।...