नोडल अधिकारी ने गोशाला व नगर पंचायत का लिया जायजा

प्रमुख सचिव भुवनेश कुमार ने जनपद के आमद करारी गोशाला व नगर पंचायत सराय अकील का निरीक्षण किया उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी वी पी पाठक को गोशाला के किनारे किनारे छाया दार बृक्ष लगाने का निर्देश दिया तथा साफ सफाई रख रखाव बिजली की ब्यवस्था समुचित रूप से करने को कहा उसके बाद सराय अकिल के वार्ड नं 5 में भृमण कर साफ सफाई की ब्यवस्था देखा उन्होंने कहीं पर जल जमाव न होने का सख्त निर्देश दिया इस मौके पर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी वीपी पाठक व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment