प्रयागराज । करनाईपुर,साउथ एशियन गेम खेल में जोकि 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक काठमांडू नेपाल में आयोजित किए गए थे। उसमें जनपद प्रयागराज के केवीएम इंटर कॉलेज कमला नगर के खिलाड़ी साभाग लिए थे। उनमें से तीन खिलाड़ियों ने अपने देश एवं जिले का नाम रोशन करते हुए अपने अपने वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किए। जिसमें मोहम्मद इरफान 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक, रोहन ने गोला फेंक में स्वर्ण पदक, चंद्रशेखर ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। इन सभी खिलाड़ियों का स्वर्ण पदक जीतकर आने पर केबीएम के खेल प्रांगण में खेल परिषद के संरक्षक डॉक्टर साबिर अली, अली अहमद खान खेल प्रवक्ता, अध्यक्ष लाल जी धुरिया, रामप्रसाद, वासुदेव, आनंद प्रताप, राजपाल यादव, डॉ जयप्रकाश शर्मा, अंकित कुमार, मोहम्मद नाइफ आदि प्रशिक्षकों द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया तथा इन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...