प्रयागराज । दान पुण्य की तपो भूमि पर एक पुनीत कार्य के लिए दान कर ब्राम्हण समाज के परिवार के लिये सभी सम्मानित ब्राम्हण संगठन और हिन्दुस्तान के हर जिले स्टेट के जितने भी संगठन ब्राम्हण समाज के हैं सब से विनम्र निवेदन है कि 2025 में महाकुम्भ पर पूरे विश्व से लोगों का प्रयागराज की धरती पर आगमन होगा Iभारत का पहला भब्य दिब्य सुन्दर विशाल भगवान परशुराम धर्मशाला को बनाने के लिए जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आप सब अपने दोस्त- मित्र परिवार रिश्तेदार के सभी सदस्य से एक ईंट और पत्थर से धर्मशाला के हिस्सेदार बनने के लिए कहें । आप 11 रूपए दान देकर इस पुनीत कार्य के लिए सभी सहयोग करे। सभी के सहयोग से ही समाज के बाहर से आने वाले महाकुम्भ में अतिथि परिवार के रहने ठहरने खाने की पूरी व्यवस्था पूरा ब्राम्हण संगठन समाज कर के अपने को गौरवान्वित करें । इसके लिए जल्द से जल्द इस पुनीत कार्य को पूरा करने के लिए आपके दिये गए दान से अन्तर्राष्ट्रीय भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट द्वारा जल्द से जल्द पूरा हो सके ।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...