पशु तस्करी कर रहे तीन को पुलिस ने बाहन मे लदे पशु सहित पकङा

नारीबारी,प्रमोद बाबू झा ,  पशुक्रूरता निबारण अधिनियम के अंतर्गत नारीबारी पुलिस चौकी छेत्र मे थानाध्यक्ष शंकरगढ मनोजकुमार सिह की पुलिस टीम ने राघवेन्द्र प्रसाद वेल्थरे पुत्र चतुर प्रसाद वेल्थरे 27,
 निवासी ग्राम चौधरी थाना पाटन जिला जबलपुर मप्र, गुड्डु पाल पुत्र स्व भारतपाल 27 ,निवासी पङरई थाना तेन्दूखेङा जिला दमोह मप्र, व विजय वुल्लार यादव पुत्र स्व राजपति यादव 65, निवासी सराय पवारा थाना पॅवारा जिला जौनपुर उप्र, को जो कि  डीसी एम यूपी 70 एल टी 7240 मे क्रूरता बर्बरतापूर्वक 6 राशि गाय 2 बछिया 3भैस,और 2 पङवा लादकर परिवहन कर रहे थे  मुखबिर की सूचना पर नारीवारी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के साथ का,विपिन चौधरी व का, प्रभु नारायण पाडेय ने नारीबारी अंतर्गत दबोचा,  पकङे गये  अभियुक्तो पर 217/23 धारा 11 पशु क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई हुई, वादे कि पकङे गये तीनो अभियुक्त गण के खिलाफ  शंकरगढ थाना मे कोई अपराध इससे पूर्व दर्ज नही है

Related posts

Leave a Comment