भारत में जारी हिजाब विवाद के बीच पाकिस्तान में एक अजीब वाकया सामने आया है। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक मेडिकल कालेज ने अपने छात्रों को वेलेंटाइन-डे को लेकर एक फरमान जारी किया है। इस मेडिकल कालेज ने लड़कियों को हिजाब पहनने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लड़कों को लड़कियों से दो मीटर की दूरी बनाए रखने को कहा गया है। लड़कों को सफेद टोपी पहनने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।टाइम्स अखबार ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस्लामाबाद स्थित इंटरनेशनल मेडिकल कालेज ने शनिवार को एक सर्कुलर जारी किया। इसमें छात्रों को वैलेंटाइन-डे में भाग लेने से मना किया गया है। यही नहीं वैलेंटाइन-डे से जुड़ी गतिविधियों में भी शामिल होने की मनाही है। सभी छात्राओं के लिए बाकायदा ड्रेस कोड जारी किया गया है। इस ड्रेस कोड के अनुसार छात्राओं को हिजाब से सिर, गर्दन और छाती को अच्छी तरह से ढकने होंगे। यही नहीं कालेज की ओर से जारी ड्रेस कोड के मुताबिक सभी छात्रों को सफेद टोपी पहनने का सख्त आदेश दिया गया है। सर्कुलर में कहा गया है कि दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों को पकड़ने के लिए कालेज स्टाफ के लोग परिसर में गश्त करेंगे। जिन छात्र छात्राओं को इन फरमानों यानी ड्रेस कोड का उल्लंघन करते हुए पाया गया उन पर पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा।
Related posts
-
रामचरितमानस- जानिये भाग-16 में क्या क्या हुआ
श्री रामचन्द्राय नम: recommended by CARS24 Get The Best Value For Your Used Car, Enter Car... -
Amarnath Yatra 2025: शिवभक्त जल्द कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन
हिंदू धर्म में अमरनाथ यात्रा बेहद कठिन होने के साथ ही पुण्यकारी भी मानी जाती है।... -
ईरानी बंदरगाह पर मिसाइल ईंधन की खेप से जुड़े भीषण विस्फोट में 14 लोगों की मौत, 750 घायल
दक्षिणी ईरान के एक बंदरगाह पर मिसाइल प्रणोदक बनाने में इस्तेमाल होने वाले रासायनिक घटक की...