पावर हाउस कोरांव में 5 एमवीए की जगह 10 एमवीए का लगा ट्रांसफार्मर

नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में दूर होगा बिजली संकट, सभासद ने पूजन कर किया शुभारंभ
 कोरांव, प्रयागराज । पावर हाउस बैदवार कोरांव में पांच एमवीए के जगह 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर बुधवार को लगा दिया गया। नए ट्रांसफार्मर का शुभारंभ सभासद शैलेश सिंह शैलू ने पूजन कर किया। इस दौरान एसडीओ विद्युत अमित कुमार सिंह समेत सभी जेई व कई अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। ज्ञातव्य हो कि सप्ताह भर से पावर हाउस कोरांव में लगा 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर खराब चल रहा था। जिससे लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ रहा था। जिसके दृष्टिगत विभाग ने समस्या को दूर करने के लिए बड़े ट्रांसफार्मर की डिमांड की और बुधवार को पावर हाउस कोरांव में नया ट्रांसफार्मर अधिक क्षमता का लगा दिया गया। जिससे अब नगर क्षेत्र समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली संकट दूर होगा। कम क्षमता का ट्रांसफार्मर होने के नाते क्षेत्र में लो वोल्टेज की भी समस्या से लोग परेशान थे। जिस समस्या से भी अब लोगों को निजात मिलेगी। अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लग जाने से नगर वासियों समेत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी गई।

Related posts

Leave a Comment