प्रयागराज । चेयरमैन मुख्तार अहमद पर 4 वर्ष पूर्व दर्ज हुए पास्को केस में न्यायालय ने अहम फैसला सुनाया है न्यायालय का फैसला सुनते ही उनके अपनों और करीबियों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था । 2018 में लालगोपालगंज के चेयरमैन मुख्तार अहमद पर नाबालिग लड़की से गैंगरेप का आरोप लगा था तभी से चेयरमैन जेल में बंद थे उनके अधिवक्ता ताराचंद गुप्ता चंद्र मोहन पांडे ठाकुर सूबेदार सिंह एवं संतोष मिश्रा उनका केस देख रहे थे कोरोना और वादी के गैरहाजिर होने से कार्यवाही चलती रही फिर भी पैरवी कर रहे उनके बड़े बेटे अरशद का हौसला नहीं टूटा सर पर कड़ी धूप और हाथ में फाइलों का ढेर लेकर वह कोर्ट का चक्कर लगाता रहा आखिरकार शनिवार को चेयरमैन मुख्तार अहमद के ऊपर लगे आरोपों का फैसला आना था इस बीच उनके तमाम समर्थक उनके बेटे के साथ कोर्ट परिसर के बाहर खड़े होकर जज के फैसले का इंतजार करते रहे जज के दो लाइन का फैसला चेयरमैन समेत पांच अन्य लोगों की जिंदगी का सवाल था 4 बजे होने वाली सुनवाई को टाल कर 6 बजे कर दिया गया इस बीच वहां मौजूद उनके समर्थकों की धड़कन बढ़ने लगी टाइम होते ही पास्को कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए चेयरमैन एवं अन्य सभी को बरी कर दिया जज का फैसला सुनते ही बेटे अरशद और उनके चेयरमैन पिता गले लग गए इस बीच उनके खुशी में गिरने वाला आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था । जज साहब के दो लाइन का फैसला आरोप से मुक्त हुए छह लोग एवं हजारो समर्थको को खुसी से लबरेज कर दिया । इस बीच चेयरमैन के बरी होने की सूचना कस्बे में पहुंची तो लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला चेयरमैन के आवास पर पहुंचने के बाद उनसे मिलने वालों की कतार टूटने का नाम नहीं ले रही है।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...