उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम चरण में अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे तो मन-मिजाज भी बनारसी नजर आया। सिर पर कमलयुक्त भगवा टोपी, कुर्ता-सदरी पर उन्होंने बनारसी गमछा सजाया। सड़क पर शुक्रवार को दोपहर 3.55 बजे जब मलदहिया स्थित पटेल चौराहे से प्रधानमंत्री का रोड शो निकला तो सड़कों पर हर तरफ ‘जनप्रवाह’ था। कहीं तिल रखने को जगह नहीं, मकानों-प्रतिष्ठानों के छतें ठसाठस और सड़क किनारे भीड़ का ओर-छोर न रहा। मोदी-मोदी…की जयकार से चहुंदिशाएं गूंज उठीं। पुरुष-महिलाएं, बुजुर्ग-बच्चे भाजपा की टोपी, पगड़ी सजाए, पटका लटकाए मन मगन नजर आए। इस तरह तीन किलोमीटर के रोड शो बनारस को भगवामय कर दिया। रास्ते भर लोगों ने अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया।पीएम नरेन्द्र मोदी ने मलदहिया चौराहे पर स्थापित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सीढ़ियों से उतरे और खुली गाड़ी पर सवार हुए तो चौराहे पर मिलने वाली चारों सड़कों पर जन सैलाब उमड़ा पड़ा था। हर आंख उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखी तो हाथ एक बार स्पर्श की आस में आगे बढ़ रहे थे। सुरक्षा की बंदिशें इसमें आड़े आईं तो ऐतिहासिक अभूतपूर्व पल को मोबाइल कैमरे में कैद कर साध पुराई। इस अपार जनसमूह को देख पीएम मोदी गदगद नजर आए। कभी हाथ हिलाया तो हाथ जोड़कर इस प्यार के लिए आभार जताया। पूरे माहौल पर बनारसी मिजाज छाया और हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारों ने उत्साह बढ़ाया। पीएम खुद बनारसी रंग में रंगे, सिर पर कमलयुक्त भगवा टोपी, श्वेत कुर्ता-सदरी और गले में बनारसी अंदाज गमछा सजाया।काफिला मलदहिया होते हुए लहुराबीर पहुंचा। एक किलोमीटर की दूरी तय करने में एक घंटे लग गए। चौराहे पर पीएम ने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को प्रणाम किया। लहुराबीर से रोड शो कबीरचौरा की ओर बढ़ा। मंडलीय अस्पताल के पास मेडिकल के दुकानदारों ने हाथ उठाकर विक्ट्री का भरोसा दिया। लोहटिया के आगे हरिश्चंद्र गेट के पास पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा को प्रणाम किया। मैदागिन होते काफिला श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचा और पीएम ने बाबा का दर्शन-पूजन किया। करीब आधे घंटे बाद बाबा दरबार से बाहर निकले और लंका स्थित पं. मदन मोहन मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंच गए। रोड शो में सबसे आगे कमल का फूल लगा हेलमेट पहने बाइक सवार और उनके पीछे पांच हजार महिलाओं का दल चल रहा था। बाबा दरबार पहुंचने से पहले नीचीबाग स्थित गुरुद्वारा पर भी पीएम शीश नवाना नहीं भूले।
Related posts
-
YUGM कॉन्क्लेव में बोले PM Modi, भारत को हर प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में हो रहा काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस... -
वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच बैठक, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से, भारत के वाणिज्य विभाग और... -
हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान...