प्रयागराज। शासन के निर्देशानुपालन में प्रयागराज विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत बिना अनुमति प्राप्त किये भू-माफियाओं द्वारा किये गये अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध की जा रही कार्यवाहियों के क्रम मे शुक्रवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, सचिव अजीत सिंह, जोनल अधिकारी वी० पी० सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से प्राधिकरण के जोन-02 के अन्तर्गत माफियाओं/भूमाफियाओं द्वारा किये गये अवैध निर्माणों/अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध वृहद कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही के अन्तर्गत मौजा बजहा, खेल गांव स्कूल के सामने के द्वारा गुड्डु पाण्डेय, आशिफ, आरिफ, अशरफ, अजीत पाण्डेय अतुल द्विवेदी एवं अन्य लोगो के द्वारा अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग पर लगभग 150 बीघे में सृजित लगभग 450 भूखण्ड पर कार्यवाही करते हुए अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया गया। प्राधिकरण द्वारा जो भी अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की जा रही है,अवैध प्लाटिंग करने वालों के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।उक्त कार्यवाही में प्राधिकरण के अवर अभियन्ता बी0 एन0 सिंह, पी०एन० पाण्डेय, राजेश अग्रवाल एवं कुवर आनन्द, भवन निरीक्षक, क्षेत्रीय पुलिस बल एवं पी०डी०ए० प्रर्वतन टीम मय मशीनरी एवं स्टाफ के साथ मौजूद थे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...