वानखेड़े में ग्लेन मैक्सवेल के यादगार शो के बाद पुणे में मिचेल मार्श ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से फैन्स का जमकर मनोरंजन किया। वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मार्श ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि हर कोई उनकी बैटिंग का फैन हो गया। मार्श ने 132 गेंदों का सामना करते हुए 177 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दौरान मार्श ने भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है।ट्रेविस हेड के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे मिचेल मार्श ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई। मार्श ने बांग्लादेश के हर गेंदबाज की खूब धुनाई की और मैदान के चारों कोने में खुलकर शॉट्स लगाए। 132 गेंदों का सामना करते हुए मार्श ने 177 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दौरान कंगारू बैटर के बल्ले से 17 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के निकले।मिचेल मार्श ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे विश्व कप में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। मार्श ने इस मामले में वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है। वीरू ने साल 2011 में खेले गए विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ 175 रन की यादगार पारी खेली थी। वहीं, डेविड वॉर्नर ने 2019 में 166 रन बनाए थे।मार्श ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 120 रन की तेज तर्रार साझेदारी निभाई। वॉर्नर के पवेलियन लौटने के बाद मार्श को स्टीव स्मिथ के रूप में बढ़िया जोड़ीदार मिला और दोनों ने 175 रन की अटूट पार्टनरशिप जमाते हुए ऑस्ट्रेलिया को लगातार सातवीं जीत दिलाई। मार्श-स्मिथ की यह साझेदारी बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से की गई वनडे क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी है।
Related posts
-
घर में डूबी दिल्ली कैपिटल्स की नैया, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दर्ज की 14 रन से जीत
मंगलवार को आईपीएल 2025 के 48वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला... -
युजवेंद्र चहल के हाथ लगा एमएस धोनी का बैट तो मैक्सवेल ने खींची टांग
पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल की खुशी चार गुनी हो गई जब उन्हें एमएस धोनी... -
वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की चमकेगी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में मिलेगी जगह
भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है और टूर्नामेंट में एक के...