पुलिस उपाधीक्षक आस्था जायसवाल द्वारा माघ मेला में ‘कोविड 19’ से सुरक्षा एवं बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी

प्रयागराज  । रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला प्रयागराज के मानसरोवर सभागार में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को माघ मेला में आपातकालीन यातायात की योजनाओं, साइबर अपराधों से बचाव, महिला सशक्तिकरण व लैंगिग भेदभाव, आपदा प्रबन्धन (सुरक्षा एवं बचाव) तथा माघ मेला में पुलिस बल के कर्तव्य एवं आचरण के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया।
  प्रशिक्षण के प्रथम कालांश में उप-निरीक्षक यातायात  विनोद कुमार द्वारा पाण्टून पुलों पर आवागमन योजना तथा आपातकाल में यातायात की योजनाओं  के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। द्वतीय कालांश में पुलिस उपाधीक्षक नगर/पंचम आस्था जायसवाल  द्वारा ‘कोविड 19’ से सुरक्षा एवं बचाव के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया गया गोविंद बल्लभ पंत संस्थान झूँसी की प्रवक्ता श्रीमती अर्चना सिंह  द्वारा महिला सशक्तिरण एवं लैंगिग भेदभाव के सम्बन्ध में बताते हुये मेला में महिला पुलिसकर्मियों के कर्तव्यों के बारे में भी जागरूक कराया गया। प्रशिक्षण के अऩ्तिम कालांश में मुख्य अग्निशमन अधिकारी  धीरेन्द्र सिंह यादव द्वारा अग्निशमन योजना तथा आपातकाल में अग्नि से सुरक्षा व बचाव के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया गया।

Related posts

Leave a Comment