पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

/प्रयागराज  । स्थानीय पुलिस ने सोमवार को वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया  चेकिंग के दौरान वाहनों के कागजात में खामियां मिलने पर जुर्माना वसूला गया  सोमवार को  चौकी प्रभारी मुन्ना   सिंह कुशवाहा ने  जेठवारा मार्ग पर तिराहा पुलिस बूथ पर चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग के दौरान चार  संदिग्ध युवक तथा वाहनों  के दस्तावेज  चेक किया दस्तावेज न दिखाने पर गाड़ियों का चालान किया।

Related posts

Leave a Comment