प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने के अगले ही दिन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उतरे सपा प्रमुख अखिलेश यादव का मेगा शो रात भर (बुधवार की दोपहर साढ़े 12 से गुरुवार की भोर चार बजे तक) चलता रहा। अखिलेश के रथ ने 345.6 किलोमीटर का यह सफर 15 घंटे में पूरा किया, वो भी उस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जिस पर चलकर यह दूरी चार घंटे में पूरी की जा सकती है। एक्सप्रेसवे से पहले गाजीपुर से लखनऊ पहुंचने में करीब सात से साढ़े सात घंटे का वक्त लगता था। अखिलेश की रथयात्रा को कई गुणा वक्त जगह-जगह उमड़ी भीड़ और सपा कार्यकर्ताओं के उत्साह के चलते लग गया। यात्रा में ओमप्रकाश राजभर भी उनके साथ रहे। इस मौके पर समाजवादी पार्टी ने रात भर हर घंटे रथ यात्रा की तस्वीरें और वीडियो ट्वीट कर पूर्वांचल में अपनी सियाती ताकत की मजबूती का बखान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। समय की जानकारी के साथ गाजीपुर से मऊ, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अमेठी, अम्बेडकरनगर, फैजाबाद और बाराबंकी सपा के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर हर जगह से वीडियो और तस्वीरें ट्वीट की जाती रहीं। जगह-जगह रथयात्रा के स्वागत के लिए जुटी भीड़ की वजह से अखिलेश को गाजीपुर से पहुंचने में ही पांच घंटे की देर हो गई। जबकि सात घंटे की देरी से रथयात्रा आजमगढ़ पहुंची। अखिलेश 12:30 बजे गाजीपुर से चले थे और शाम को 7:30 बजे आजमगढ़ पहुंचे। मऊ जिले की सीमा अहिलाद पुलिया के पास उस्मानपुर और मुहम्मदाबाद गोहना में कार्यकर्ता सुबह से अखिलेश का इंतजार कर रहे थे।
Related posts
-
YUGM कॉन्क्लेव में बोले PM Modi, भारत को हर प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में हो रहा काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस... -
वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच बैठक, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से, भारत के वाणिज्य विभाग और... -
हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान...