पूर्व ग्राम प्रधान की हार्ट अटैक से मौत

प्रयागराज ! बहरिया ,करनाईपुर । विकास खंड बहरिया के ग्राम पंचायत रामपुर उर्फ दौलतपुर की पूर्व ग्राम प्रधान अनारा देवी पत्नी स्व महरानी दीन यादव उम्र लगभग 70 वर्ष की शुक्रवार  रात अचानक हार्ट अटैक  का दौरा पड़ गया परिजन जब तक अस्पताल पहुॅते तब तक उनकी मौत हो गयी इनके पति की मौत पन्द्रह साल पहले हो गयी थी इनके चार पुत्र और तीन पुत्रियों है इनका अंतिम संस्कार रसूलाबाद घाट पर किया गया।

Related posts

Leave a Comment