प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 और 3 जनवरी को कर्नाटक के दौरे पर जायेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक जायेंगे प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी2 और 3 जनवरी, 2020 को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। तुमकुर में श्री सिद्धगंगा मठ जायेंगे, जहां वह श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी के एक स्मारक संग्रहालय की आधारशिला रखने के क्रम में एक पट्टिका का अनावरण करेंगे।वे अपनी इस यात्रा के दौरान प्रार्थना में शामिल होने के साथ-साथ इस मठ में पौधारोपण भी करेंगे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा, श्री सिद्धलिंगेश्वर स्वामी सहित अन्य गणमान्यजन भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

Related posts

Leave a Comment