प्रधान डाकघर में लिफ्ट का लोकार्पण पो0 जनरल कृष्ण कुमार यादव ने किया

प्रयागराज । पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि डाक विभाग अपनी सेवाओं और परिवेश को दिन-ब-दिन हाई टेक और कस्टमर फ्रेंडली बना रहा है। इसी क्रम में सिविल लाइंस स्थित प्रयागराज प्रधान डाकघर में लिफ्ट का लोकार्पण प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने 9  किया।
पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि डाक सेवाओं के क्षेत्र में प्रयागराज का महत्वपूर्ण स्थान है। यहीं से तमाम डाक सेवाओं की शुरूआत हुई और आज भी धरोहर के रूप में तमाम बातों को यह सहेजे हुए है। प्रधान डाकघर की अवस्थिति इसे और भी महत्वपूर्ण बनाती है। इसके आगोश में इतिहास के तमाम पहलू छुपे हुवे हैं। अंग्रेजों के ज़माने में वर्ष 1834 में निर्मित प्रधान डाकघर की पुरानी बिल्डिंग का स्थापत्य, कमरों की डिज़ायनिंग और बड़े-बड़े हॉल वाकई मनमोहक हैं।
पोस्टमास्टर जनरू  ने कहा कि प्रधान डाकघर में एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध हैं, ऐसे में यहाँ लिफ्ट लगने से ग्राहकों और कर्मियों सभी को सुविधा होगी। विशेषकर दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं के लिए इस लिफ्ट से काफी सहूलियत होगी। प्रतिदिन प्रधान डाकघर में एक हज़ार से ज़्यादा लोग सामान्य डाक सेवाओं, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री व पार्सल बुकिंग, बचत बैंक, आधार, पासपोर्ट, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, आदि के लिए आते हैं।
गौरतलब है कि प्रधान डाकघर भवन के भू तल एवं प्रथम तल पर डाक सेवाओं के विभिन्न काउंटर्स हैं, इस अवसर पर निदेशक डाक सेवाएं  गौरव श्रीवास्तव, प्रवर डाक अधीक्षक, अभिषेक श्रीवास्तव, सीनियर पोस्टमास्टर , राजेश श्रीवास्तव द्वितीय आदि उपस्थित थे। व तृतीय तल पर क्रमशः प्रवर डाकघर अधीक्षक और पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय स्थित थे।

Related posts

Leave a Comment