प्रभु की परम सत्य की सत्ता का परिवर्तन नहीं – बटुक जी महाराज

 प्रयागराज। प्राचीन श्री दाधिकांदो मेला कमेटी कृष्णा नगर त्रिवेणी रोड प्रयागराज के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत भक्ति ज्ञान यज्ञ की कथा के द्वितीय दिवस पर पूज्य महंत श्री बटुक जी महाराज जी भक्तों को मंगलाचरण भीष्म प्रयाण, परीक्षित जन्म एवं हिरण्याक्ष उद्धार का कथा का श्रवण कराते हुए कहा कि जो मनुष्य  ईश्वर से मांगने के बजाय ईश्वर को मांगता है तो उसे ही प्रभु की भक्ति प्राप्त होती है तो ऐसे ही भक्तों के लिए प्रभु उसकी रक्षा के लिए स्वयं दौड़े चले आते हैं और आगे कहा कि दुनिया की सत्ता का परिवर्तन हो सकता है पर प्रभु की परम सत्य की सत्ता का परिवर्तन नहीं होता है इसलिए मनुष्य को उस परमपिता परमेश्वर की परम सत्ता से जुड़ना चाहिए
          कथा के मुख्य अतिथि प्रयागराज की जिला अधिकारी संजय खत्री, पूर्व उपमहापौर मुरारी लाल अग्रवाल, गिरि बाबा, राजेश केसरवानी, ज्ञानेश्वर शुक्ला, आदि ने महाआरती की
   मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि कथा के तृतीय दिवस 3 सितंबर को शाम 6:00 बजे श्रीमद् भागवत कथा में *मुख्य अतिथि के रुप में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य* शामिल होंगे
       कथा का संचालन कमेटी के संरक्षक एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने किया
       इस अवसर पर पार्षद सविता केसरवानी, राजलक्ष्मी, मनीष केसरवानी, हिमालय सोनकर, लल्लन जायसवाल, तपन भट्टाचार्य, गया प्रसाद निषाद, रितेश मिश्रा, विश्वास श्रीवास्तव, एवं सैकड़ों भक्त जन कथा का रसास्वादन किया

Related posts

Leave a Comment