1100 से अधिक बिना टिकट यात्रा करने वालों से वसूला जुर्माना
प्रयागराज।
फ़ोट्रेस चेकिंग से हुई 761490/-रुपये की आय
रेलवे प्रशासन द्वारा बिना टिकट यात्रा को रोकने के लिए स्टेशनों पर अभेद टिकट चेकिंग प्रणाली (FORTRESS CHECK) का प्रयोग कर प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर 21.02.2022 को कुल 1220 केस पकड़कर 761490/- रू. जुर्माना वसूल किया गया|
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मण्डल के वाणिज्य विभाग एवं सुरक्षा विभाग के संयुक्त अभियान द्वारा प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विपिन कुमार सिंह कि अगुवाई में फोरट्रेस चेकिंग अभियान चलाया गया | इस दौरान एक दिन में अवैध तरीके से रेल से सफर करने के 1220 मामले दर्ज कर इन लोंगो से 7 लाख 61 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया | जिसमें बिना टिकट यात्रा करने के 1168 मामले दर्ज कर इन लोंगो से 7 लाख 52 हजार 930/- रूपये जुर्माना लिया गया | वही बिना मास्क के 30 मामले दर्ज कर इन लोंगो से 3500 रूपये जुर्माना लिया गया| अनबुक्ड लगेज के 2 मामलों में 2460 रूपये जुर्माने के रूप में वसूले गये | इसके अलावा रेल परिसर में गन्दगी फ़ैलाने के 7 मामलों में 1300/- रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किया गया | इस प्रकार एक दिन में कुल 692 मामलों में 4 लाख 68 हजार 300 रुपये रेल राजस्व की आय प्राप्त हुई | इस टिकट चेकिंग अभियान में कुल 12 रेल गाड़ियों में जाँच की गई | इस अभियान में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विपिन कुमार सिंह/प्रयागराज, के साथ सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक पंकज कुमार त्रिपाठी/प्रयागराज तथा रेलवे सुरक्षा बल के स्टाफ एवं चेकिंग स्टाफ के TTE मौजूद रहे |