बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वालों से ₹334280 वसूला
प्रयागराज।
प्रयागराज मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। बिना टिकट यात्रा करने वालों, अनियमित यात्रा करने वाले एवं स्टेशन पर गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध प्रयागराज मण्डल द्वारा निरंतर अभियान चलाये जाते हैं इसी क्रम में दिनांक 05.09.2022 को प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। प्रयागराज जंक्शन पर चलाए गए इस चेकिंग अभियान में लगभग 11 गाड़ियों को चेक किया गया जिस दौरान 473 अनियमित रूप से यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिनसे ₹334280 जुर्माने के रूप में वसूले गए,
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मण्डल के वाणिज्य विभाग द्वारा प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर फोरट्रेस चेकिंग अभियान चलाया गया | इस दौरान एक दिन में अवैध तरीके से रेल से सफर करने के 473 मामले पकड़े गए, जिनसे 334280/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया | जिसमें बिना टिकट यात्रा करने के 324 मामले पकड़े गए, जिनसे 261410/- रूपये जुर्माना लिया गया | वही रेल परिसर और ट्रेन के अन्दर गन्दगी फ़ैलाने वाले तीन लोंगो पर भी कार्यवाही की गयी | इसके अलावा 148 लोंगो अनियमित रूप से रेल यात्रा करते पकड़ा गया जिनसे 72870/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया | इस प्रकार एक दिन में कुल 473 मामलों में 334280/- .रुपये रेल राजस्व की आय प्राप्त हुई | इस टिकट चेकिंग अभियान में कुल 11 रेल गाड़ियों में जाँच की गई | इस अभियान में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक /प्रयागराज,के साथ चेकिंग स्टाफ के 24 TTE मौजूद रहे |