प्रयागराज मंडल में भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीम राव अम्बेडकर का मनाया गया 66वाँ महापरिनिर्वाण दिवस

प्रयागराज।   मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय के “संकल्प” सभाकक्ष में भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीम राव अम्बेडकर का 66वाँ महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक/ इन्फ्रा  अतुल गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबन्धक/ सामान्य   अजित कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबन्धक/ परिचालन  संजीव दीक्षित, , एससी/एसटी एसोसियेशन के जोनल सचिव  लालसा राम सहित अन्य पदाधिकारियों तथा मंडल के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया| इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, अपने विचार रखते हुए अपर मंडल रेल प्रबन्धक/ इन्फ्रा  अतुल गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि डा0 भीम राव अम्बेडकर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे उन्होंने छोटे परिवार में जन्म लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण किया ,संविधान का निर्माण किया और अपना जीवन देश के प्रति समर्पित कर दिया | बाबा साहब किसी एक समाज के नहीं थे, उन्होंने पूरे देश के विकास के लिए कार्य किया और देश को संगठित किया | हम सभी को उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिये और उनके जैसा बन कर दिखाना चाहिये | उनके पद चिन्हों पर चलें यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी।

 

इसी क्रम में  एससी/एसटी एसोसियेशन के जोनल सचिव  लालसा राम, सचिव  रमा शंकर,  दिनेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये| इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए करते हुए जोनल सचिव  लालसा राम ने कहा कि बाबा साहब ने देश में व्याप्त छुआ-छूत, जांति- पांति उंच -नीच ,भेद -भाव आदि का विरोध किया और इसे समाप्त करने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है | वे किसी धर्म के विरोधी नहीं थे, प्रेम भाव के धनी थे तथा बाबा साहब अपने जीवन में संत कबीर ,महात्मा फुले तथा महात्मा बुद्ध के विचारों से प्रेरित रहे और इनके विचारों से प्रेरणा लेकर कार्य किया | बाबा साहब का सोचना था कि हमारा देश आजाद हो तो समाज के सभी लोग आजाद हों ऐसी भावना से उन्होंने कार्य किया उन्होंने मानव हित में अपना जीवन समर्पित कर दिया|  इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने डा0 अम्बेडकर जी के विचारों एवं शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए उनकी प्रमुख शिक्षा शिक्षित बनों, संगठित रहो और संघर्ष करो के बारे में बताया और समाज की कुरीतियों को दूर करने के प्रयास पर बल दिया। बाबा साहब ने समाज को एक नई दिशा तथा सामाजिक स्वतंत्रता एवं समानता पर बल दिया था । डा0 अम्बेडकर साहब बहुमुखी प्रतिभा के धनी तथा सभी विधाओं में पारंगत एवं प्रतिभावान व्यक्तियों में से एक थे, देश के विकास में बाबा साहब का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

इस अवसर पर मंडल के सभी विभागों के शाखाधिकरी, कर्मचारीगण एवं एससी/एसटी एसोसियेशन के पदाधिकारी  उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन राजभाषाधिकारी  शेषनाथ पुष्कर ने किया।

Related posts

Leave a Comment