वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/ कोचिंग ने प्रयागराज ज. पर खान – पान स्टालों का किया निरीक्षण
*चेकिंग अभियानों में करीब 9 लाख यात्री किए गए प्रभारित* बिना टिकट यात्रा पर 4.3 लाख यात्रियों से 35 करोड़ से अधिक जुर्माना
**अनियमित टिकट पर 3.9 लाख यात्रियों से 20 करोड़ से अधिक जुर्माना
रेल यात्रियों को सुरक्षित, सुखद और आरामदायक यात्रा के साथ बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज मण्डल ने बिना टिकट अनियमित टिकट, अनबुक लगेज एवं गंदगी फैलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्टेशनों एवं ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाये । प्रयागराज मण्डल ने चेकिंग अभियान के साथ-साथ यात्रियों को जागरूक करने के लिए स्टेशनों पर स्टीकर, पोस्टर एवं एनाउंस के माध्यम से यात्रियों को उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करने के लिए निरंतर जागरूक करता रहता है।
प्रयागराज मंडल में चलाये जा रहे निरंतर अभियानों के क्रम में आज दिनांक 02.05.2025 को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/ कोचिंग श्री हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में प्रयागराज जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया गया, इस दौरान स्टेशन पर संचालित खान पान स्टालों की साफ़ सफाई, खाने की गुणवत्ता, शुद्धता आदि की गहनता के जांच की गई| इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/ कोचिंग श्री हिमांशु शुक्ला के खान पान निरीक्षकों एवं वाणिज्य निरीक्षकों को स्टेशन पर खान पान की व्यवस्था को सुदृढ़ रखने और सभी प्लेटफार्मो पर पेयजल की समुचित व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया| इस अवसर पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक/सामान्य सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे|
प्रयागराज मण्डल में वित्तीय वर्ष 2024-25 में चलाये गए चेकिंग अभियानों में बिना टिकट, अनियमित टिकट, अनबुक लगेज के साथ यात्रा करते हुए कुल 8,90,625 यात्रियों को प्रभारित कर 58,62,62,211/- रुपये जुर्माने स्वरूप वसूल किए । 4,29,590 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिनसे 35,20,62,874/- रुपये जुर्माने स्वरूप वसूल किया गया । 3,88,855 यात्रियों को अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिनसे 10,50,3790 /- रुपये जुर्माने स्वरूप वसूल किया गया । 28919 यात्रियों के बिना बुक किए गए सामान को पकड़कर 37,95,388/- रुपये जुर्माने स्वरूप वसूल किया गया ।
बिना टिकट यात्रा या अनियमित टिकिट के साथ यात्रा करना दंडनीय अपराध है। भारतीय रेलवे के नियम के अनुसार, बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जा सकता है या जेल हो सकती है या फिर दोनों हो सकते हैं। प्रयागराज मण्डल, उत्तर मध्य रेलवे अपने सभी सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है कि असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें |
प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में चलाए सघन चेकिंग अभियान
