प्रयागराज में ओपीडी सेवाओं का शुभारम्भ 27 नवम्बर से

प्रयागराज। प्रयागराज के जार्जटाउन स्थित जयश अस्पताल में 27 नवम्बर से कैंसर जैसी गम्भीर बीमारियों का इलाज अपोलो हाॅस्पिटल लखनऊ के विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा। इसके लिए प्रत्येक माह के दूसरे व चैथे शुक्रवार को विशेष ओपीडी होगी।
उक्त जानकारी अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के वरिष्ठ कैंसर फिजिशियन डाॅ. हर्षवर्धन आत्रेय ने पत्रकारों को देते हुए बताया कि कैंसर वैश्विक स्तर पर मौत का दूसरा प्रमुख कारण है। कैंसर का यदि प्रारम्भिक अवस्था में निदान किया जाय तो उपचार सम्भव है। इस ओपीडी से स्तर कैंसर, ओरल कैंसर, लीवर, किडनी, फेफड़ा, ब्लैडर, प्रोस्टेट कैंसर आदि सभी प्रकार के रोगियों को परामर्श प्रदान किया जायेगा।

वरिष्ठ कैंसर सर्जन डाॅ. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने के लिए एक प्रशिक्षित टीम, अत्याधुनिक उपकरण तथा उन्नत डायग्नोस्टिक सेवाओं की जरूरत होती है। यह सभी सेवाएं एक ही जगह उपलब्ध रहेगी। जयश हाॅस्पिटल के सह निदेशक डाॅ. दीपक गुप्ता ने कहा कि प्रयागराज के लोगों को अपोलो की सुविधाएं बराबर मिलेगी और उन्हें अब बाहर नहीं जाना होगा।

Related posts

Leave a Comment