प्रयागराज स्वच्छता की ओर गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल

प्रयागराज को हर सम्भव साफ स्वच्छ बनाए रखने के लिये नगरनिगम के सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के साथ शहर के गली मोहल्ले को साफ-स्वच्छ बनाए रखने के लिये और बडी छोटी नाले नालियो को साफ स्वच्छ बनाये रखने के लिये दिन रात एक जोरदार अभियान के तहत सफाई कर्मचारियो के साथ अपनी अहम भूमिका निभाने मे लगे वही नगरनिगम के श्रृष्टि बेस्ट मैनेजमेंट के अपने सभी कर्मचारीयो को हर मोहले गली वार्डो मे सभी मकानो मे जाकर लोगो को जागरुक करने के साथ अपिल करते अपने घर मे दो डस्टवीन रखे एक मे सूखा कचरा दूसरे मे गीला कचरा रखे और सुबह नगर निगम की गाडी आने पर कचरे को दे और सभी चाय की खुमचे की जूस के ठेले वालो से कहते अपने दुकान के सामन डस्टवीन रखे वही श्रृष्टि बेस्ट मैनेजमेंट के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर राजेंद्र कुमार तिवारी दुकानजी घूम घूम कर लोगो से अपिल करते स्वच्छता को मजबूरी नही संस्कार मे लाये और सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करे उसके जगह सब्जी सामान के लिये कपडे के थैले का प्रयोग करे कागज के कप ग्लास पत्तल का मिट्टि के बने कुल्हण, ग्लास कसोरे का प्रयोग करे बच्चे के स्वास्थ को खराब होने से बचाये रखने के लिये स्कूल जाते समय प्लास्टिक के टिफिन मे दिये गये खाने के सामग्री को ठंडा करके तभी दे पालिथिन प्लास्टिक हमारे शरिर को स्लो प्वाईजन की तरह धिरे धिरे अपने चपेट मे लेकर स्वास्थ को अनेको बिमारी देने मे कोई कोर कसर नही छोड़ रहा सावधा

Related posts

Leave a Comment