प्राथमिक विद्यालय कमलानगर में चोरी

प्रयागराज ! विकासखंड बहरिया के कमला नगर बीरापुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय का सोलर पैनल और उससे जुड़ी सारी सामग्री चोरों ने हाथ साफ कर दिया । सुबह जब विद्यालय खुलने पर प्रधानाध्यापक प्रदीप तिवारी आए तो देखा कि सोलर पैनल व उससे संबंधित सभी सामग्री चोरों द्वारा हाथ साफ कर ले गए! इसकी लिखित तहरीर बड़गांव चौकी पर दी गई!

Related posts

Leave a Comment