खाद की किल्लत को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा इस समस्या को लेकर शुक्रवार को ललितपुर में पीड़ित किसानों के परिवारों से मुलाकात करेंगी। वह ट्रेन से ललितपुर जा रही हैं। ट्रेन से ललितपुर रवाना होने के लिए गुरुवार रात राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचीं प्रियंका ने कुलियों से मुलाकात की। कुलियों ने उन्हें अपनी जीविका से जुड़ी समस्या के बारे में बताया। कोरोना महामारी के दौरान सरकारी उपेक्षा का भी जिक्र किया।कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार सुबह ललितपुर पहुंचेंगी। पिछले हफ्ते में ललितपुर में खाद के लिए दुकान के सामने लाइन में लगे एक किसान की मौत हो गई थी। कांग्रेस का आरोप है कि ललितपुर समेत पूरे बुंदेलखंड में खाद की किल्लत है। खाद की किल्लत के कारण दो किसानों की मौत हो चुकी है। एक किसान ने आत्महत्या की है। किसानों के मुद्दों को लेकर प्रियंका की अगुआई में कांग्रेस काफी मुखर है।प्रियंका ने गुरुवार को ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि किसान मेहनत कर फसल तैयार करें तो उन्हें उसका दाम नहीं मिल रहा है। किसान फसल उगाने की तैयारी करे तो खाद नहीं है। खाद न मिलने के कारण बुंदेलखंड के दो किसानों की मौत हो चुकी है, लेकिन किसान विरोधी भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। इनकी नीयत और नीति दोनों में किसान विरोधी रवैया है। बीती 23 अक्टूबर को बाराबंकी से शुरू हुई कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा भी बुंदेलखंड पहुंच रही हैं। इससे पहले प्रियंका लखीमपुर की घटना के बाद किसानों के समर्थन में वहां पहुंची थीं।
Related posts
-
YUGM कॉन्क्लेव में बोले PM Modi, भारत को हर प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में हो रहा काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस... -
वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच बैठक, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से, भारत के वाणिज्य विभाग और... -
हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान...