लालगंज, प्रतापगढ़। उदयपुर थाना क्षेत्र के आमीशंकरपुर तिराहे पर सोमवार की रात अज्ञात बदमाशो ने फायरिंग कर दहशत का माहौल बना दिया। आमीशंकरपुर तिराहे पर बीती सोमवार की रात करीब ग्यारह बजे एक बाइक पर दो युवक आये और तमंचे से फायरिंग करते हुए चायपान की दुकान के संचालक रामसिंह जानलेवा धमकी दी। पीडित दुकानदार को आरोपियो ने दुकान न खोले जाने की धमकी देते हुए कहा कि यदि दुकान खुली तो उसे जान से हाथ धोना पडेगा। गालीगलौज करते हुए युवक नजदीकी मटटन नाले के पास गये और फिर व्यवसाई को धमकी देने लगे। आरोपियो का हंगामा सुनकर गांव व आसपास के लोग एकत्रित हो गये तथा आरोपियो को घेरने का प्रयास किया। तब आरोपी बाइक से फरार हो गये। फायरिंग की घटना से जहां आसपास के ग्रामीण और व्यापारी भयभीत दिख रहे है वहीं उदयपुर पुलिस तहरीर न मिलने की बात कहकर खामोशी ओढ़े हुए है। सूत्रों के मुताबिक पीडित व्यवसाई भी भय के कारण चुप्पी साधे हुए है। तिराहे पर फायरिंग को लेकर उदयपुर पुलिस घटना के तीसरे दिन मौके पर पहुंचकर जांच पडताल किया। इस बाबत उदयपुर कोतवाल सुभाष यादव का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है, दोषियो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...