बकरीद की पढ़ी गई नमाज, गले लगाकर दी एक दूसरे को मुबारकबाद

सैदाबाद।ईद-उल-अजहा का पर्व अकीदत के साथ मनाया जा रहा है। क्षेत्र में पर्व की रौनक देखते ही बन रही है। त्योहार के माध्यम से घर-घर में त्याग और कुर्बानी का पैगाम दिया जा रहा है। सैदाबाद शाही मस्जिद , बिंदा  ,असेपुर  अंजना  , ब्यूर गांव में मौजूद मस्जिदों, दरगाहो सहित छोटी बड़ी मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई।
नमाज के बाद मुल्क में अमन, चैन के साथ प्रदेश में अच्छी बारिश, शहर में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने और कुर्बानी को कुबूल करने की दुआ मांगी गई। इसके बाद मुस्लिम घरों में खुदा की राह में कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ। खासतौर पर बच्चों में पर्व का उत्साह देखते ही बना, नए परिधानों में सजे मुस्लिम भाइयों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं सोशल नेटवर्क पर पर्व की बधाई देने का दौर शुरू हुआ। साथ ही कुर्बानी के लिए खास इस दिन पर बकरों सहित अन्य जानवरों की कुर्बानी दी जा रही है। ईद पर आगामी तीन दिनों तक दावतों का दौर जारी रहेगा। मस्जिदों के बाहर सैदाबाद  पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा इस विषेश मौके पर राजू शाह ,इश्तियाक शाह ,दिलशाद शाह ,मों असलम ,सेबु आलम ,मों ज़फर, मों डाँ परवेज ,मुमताज अंसारी ,ताजुल खाँ ,इम्तियाज अहमद ,मों शाहिद  ,मों आरिफ सहित सैकड़ों अक़ीदतमंद मौजूद रहे

Related posts

Leave a Comment