प्रयागराज। बक्शी बांध आरओबी के अंतिम स्लैब की ढलाई प्रारम्भ 10 दिसम्बर तक आवागमन चालू कर दिया जाएगा। शहर उत्तरी के विधायक हर्ष बाजपेई ने ब्रिज कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के साथ बख्शी बांध आरओबी के कार्य की प्रगति मौके पर पहुंच कर देखी। कार्य को पूर्ण करते हुए दिसम्बर प्रथम सप्ताह में यातायात संचालन शुरू कराने का निर्देश भी दिया। बताते चलें कि ओवर बजट होने के कारण दो वर्ष से अधिक समय से कार्य अटका हुआ था विधायक जी को जवाब देना भारी पड़ रहा था अब कार्य पूर्ण होने से दारागंज, बख्शी, छोटा बघाड़ा, रामप्रिया, ढरहरिया की बड़ी आबादी लाभान्वित होगी दो रेलवे फाटक एक साथ होने से विकट समस्या थी। विधायक प्रतिनिधि अरुण शुक्ला ने बताया ब्रिज कॉर्पोरेशन के सीपीएम मनोज अग्रवाल, डीपीएम अनिरुद्ध यादव, एई इस पी सिंह, जेई सुशील वर्मा तथा शानू भट्ट मीडिया प्रभारी, आशीष द्विवेदी पार्षद, नरेंद्र पाण्डेय, ब्रजेश कुमार, विक्रांत शुक्ला, नीरज त्रिपाठी, सारिका शर्मा, यशश्वी शुक्ला, विकास शुक्ला और बहुत से स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...