प्रयागराज । जोन 4 के अंतर्गत स्मार्ट सिटी से पार्क का टेंडर कराया गया उसमें नई बस्ती कीडगंज स्थित दिलीप जायसवाल पार्क एवं हलवाई धर्म शाला के सामने दुर्गा पूजा पार्क शामिल है पार्षद किरण जायसवाल ने अथक प्रयास से 2 साल पहले दुर्गा पूजा पार्क को बनवाया था परंतु नगर निगम के स्मार्ट सिटी विभाग ने बने हुए पार्क को भी अपने स्टीमेट में ले लिया स्मार्ट सिटी के ठेकेदार ने दुर्गा पूजा पार्क के प्लास्टर को डैमेज कर दिया नया प्लास्टर करने की कोशिश की जिसको क्षेत्रीय पार्षद किरन जायसवाल ने तत्काल कार्य को रुकवाया और फोटोग्राफी कर के महापौर गणेश केसरवानी एवं नगर आयुक्त चंद्र मोहन से शिकायत की जिस पर महापौर ने सख्त तेवर दिखाते हुए मुख्य अभियंता सतीश कुमार से स्मार्ट सिटी पार्क के टेंडर की फाइल लेकर उपलब्ध होने का निर्देश दिया है पार्षद ने बताया कि इसी तरह दिलीप जायसवाल पार्क का कुल एरिया 360 स्क्वायर मीटर है मात्र 20 स्क्वायर मीटर ही प्लास्टर डैमेज होगा परंतु इस पार्क में भी फर्जी भुगतान प्राप्त करने के लिए पूरे 360 स्क्वायर मीटर का नया प्लास्टर ले लिया गया है पिछले कुंभ मेला के दौरान नगर निगम के सभी पार्क बनाए गए फिर भी जोन 4 के पार्कों का स्मार्ट सिटी के द्वारा डेढ़ करोड़ रुपए का टेंडर कराया जाना आर्थिक अपराध है इसमें स्मार्ट सिटी के अधिकारियों अभियंताओं की भूमिका की एसआईटी द्वारा जांच होनी चाहिए !
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...