एक्ट्रेस दीया मिर्जा आज अपना 38वें जन्मदिन मना रही हैं। दीया मिर्जा को बॉलीवुड में ये शौहरत किसी से विरासत में नहीं मिली है बल्कि उन्होंने अपने दम पर अपना नाम बनाया है। आइये आज हम आपको बताते हैं दीया मिर्जा की बॉलीवुड की जर्नी के बारे में- दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza) ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत 2000 में मिस इंडिया एशिया पैसिफिक प्रतियोगिता को जीतने के बाद की। इस प्रतियोगिता में दीया मिर्ज़ा को मिस इंडिया के साथ-साथ मिस ब्यूटीफुल स्माइल, द सोनी व्यूरेज चोइस अवार्ड से भी नवाजा गया था। दीया मिर्ज़ा का जन्म 9 दिसंबर 1981 में हैदराबाद में हुआ था। दीया मिर्ज़ा के पिता फ्रैंक हैंडरिक जर्मनी के तीसरा सबसे बड़ा नगर म्यूनिख में कलाकार और इंटीरियर डिजाइनर थे। दीया मिर्ज़ा मां दीपा बंगाल से थी और वह भी इंटीरियर डिजाइनर, लैंडस्केपर है। फिलहाल दीया मिर्ज़ा की मां शराबियों और नशीली दवाओं की लत में मदद करने के लिए स्वयंसेवक के रूप में सामाजिक कार्य करती है। जब दीया साढ़े चार साल की थी, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया। बाद में, उनकी मां ने हैदराबाद के एक दखिनी मुस्लिम व्यक्ति अहमद मिर्जा से शादी की थी।मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद दिया को बॉलीवुड से फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ (Rehna Hai Tere Dil Mein) के मेकर्स ने अप्रोज किया था। इस फिल्म से दिया मिर्जा ने बॉलीवुड में डेब्यू बतौर एक्ट्रेस किया था। बाद में उन्होंने दस (2005), लगे रहो मुन्नाभाई (2006) और संजू (2018) सहित कई फिल्मों में अभिनय किया। वह अपने पति साहिल संघा के साथ एक प्रोडक्शन हाउस, बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट की सह-मालिक भी हैं इसके प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म लव ब्रेकअप्स ज़िंदगी 7 अक्टूबर 2011 को रिलीज़ हुई थी।दीया मिर्ज़ा ने केलव एक्टिंग में ही नहीं बल्कि सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लिया। उन्होंने अपने सामाजिक कार्य के लिए प्रशंसा पाई है। पर्यावरण के प्रति उनके योगदान के लिए उन्हें IIFA 2012 ग्रीन अवार्ड मिला। उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या, एचआईवी की रोकथाम, कैंसर रोगियों की सहायता संस्था, पेटा, ADAPT और CRY के बारे में जागरूकता अभियान चलाए हैं। उन्होंने सार्वजनिक रूप से नर्मदा बचाओ आंदोलन का समर्थन किया। दीया मिर्जा को भारत के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त है, जो केट ब्लैंचेट, ऐनी हैथवे, एंजेलीना जोली, कैटी पेरी और एम्मा वाटसन जैसी वैश्विक हस्तियों में शामिल हैं।
Related posts
-
शंखनाद से सकारात्मक ऊर्जा का होता है संचार, जानिए धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टिकोण
हिंदू धर्म में शंख को शुभ और पवित्र माना जाता है। धार्मिक अनुष्ठानों में शंख का... -
मई में 6 बड़े ग्रहों का होगा राशि परिवर्तन, जानिए किन राशियों पर होगा इसका असर?
ज्योतिष की दृष्टि से वर्ष 2025 काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। अब अगस्त का महीना ज्योतिष... -
सामंथा प्रभु ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली और प्रशंसित अभिनेत्रियों में से एक सामंथा रूथ प्रभु अक्सर...