बहुप्रतिक्षित रुद्रा फाऊंडेशन की रनथे 2020 परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न

कौशांबी,रुद्रा फाऊंडेशन की 3,5 लाख की स्कालरशिप  हेतु रंथे 2020 परीक्षा रविवार को सफलता पूर्वक संपन्न हुई।चायल तहसील के 113 गावँ के मेधावी छात्रो हेतू रुद्रा फाऊंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर अंजनी कुमार त्रिपाठी के अथक प्रयासो का सफल क्रियान्वन हुआ। त्रिपाठी जी ने अपने निजी खर्च से इस तहसील के छात्रो के विकास हेतू रुद्रा नेशनल टैलेंट हंट एग्ज़ाम का आयोजन किया।जिसकी परीक्षा रविवार 9 फ़रवरी को प0जगत नरायन इंटर कॉलेज और किड्जी रामदयाल पुर मे सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई परीक्षा मे कई गावँ के मेधावी छात्रो ने हिस्सा लिया।किड्जी रामदयालपुर की प्रधानाचार्या रेखा मिश्रा व प0जगत नरायन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार प्रभाकर दुबे विनय गिरि शबाना जेबा अनुपमा एकता सीमा सरिता तबस्सुम आयुषी आदि अध्यापको ने छात्रो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

Leave a Comment