प्रयागराज ! सिकंदरा बाजार से जरूरत के सामान लेकर घर जाते समय महिला को तेज रफ्तार बाइक नें टक्कर मार दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार बहरिया के धमौर गांव निवासी कलावती देवी उम्र करीब 50 वर्ष पत्नी रामचंद्र बहरिया चौराहे से कोई जरूरी सामान लेने आई थी। सामान लेकर वह जैसे ही बहरिया, दांदूपुर संपर्क मार्ग पर फूलचंद आटा चक्की के सामने पहुंची थी। उसी समय बहरिया की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार नें महिला को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे महिला सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ी। बाइक सवार मौका पाकर वहां से तेज रफ्तार से फरार हो गया । राह चलते लोगों ने महिला को उठाया और प्राथमिक उपचार के लिए समूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैलहा ले गए। जहां डॉक्टरों नें महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए शहर के लिए रेफर कर दिया। महिला का ईलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। खबर लिखे जाने तक महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। महिला के पति रामचंद्र ने बाइक चालक सवार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...