फाफामऊ।सोमवार को भदरी ग्राम सभा के ग्रामीणों ने सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल को एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने सांसद को बताया राष्ट्रीय राज्य मार्ग के निर्माण के चलते उनका रास्ता बन्द हो गया है जिसपर बाई पास बनवाया जाय ग्रामीणों की मांग पर सांसद केशरी देवी ने तत्काल जिलाधिकारी को पत्र लिख कर बाई पास बनवाने को कहा उन्होंने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया कि ग्राम सभा भदरी की 506 जो कि नक़्शे में चकमार्ग दर्ज है एवं उसी चकमार्ग से ग्रामीणों का आवागमन है उक्त चकमार्ग से होकर ही राष्ट्रीय राज्य मार्ग का कार्य चल रहा है ऐसे में उक्त चकमार्ग बन्द हो जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है जिससे ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर बाई पास बनाने की मांग की है जो आम जनमानस के आवागमन हेतु उचित होगा इसलिए उक्त ग्राम सभा के पास बाई पास निर्माण हेतु अग्रिम कारवाही करें।इस अवसर पर शम्भूनाथ पटेल,रवीन्द्र पटेल,चन्द्रिका पटेल,सोभा देवी,संगीता, रीता,सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...