प्रयागराज। बीएचएस और ‘बी’ स्क्वायड ने एटी फ्लिन रात्रिकालीन टेनिसबाल टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। बीएचएस मैदान पर खेले गये पहले मैच में बीएचएस ने 10 ओवर में 65 रन (रविनंदन 43 नाबाद, ट्रैवर 14 नाबाद, जॉय मैकार्टी एक विकेट) बनाये। जवाब में सेंट पॉल चर्च की टीम 10 ओवर में 41 रन ही बना सकी। जॉय मैकार्टी ने 10 रन बनाये। ऑर्थर, रविनंदन, एलविस फर्गस एवं विवेक ने एक-एक विकेट लिये।
दूसरे मैच में ‘बी’ स्क्वायड ने 10 ओवर में 74 रन (नेल्सन हिल्ट 25 नाबाद, एमोस चिंतामणि 23 नाबाद, अभय व सौरभ पॉल एक-एक विकेट) बनाकर टाइटन नाइन को 10 ओवर में 54 रन (आशीष किस्पोटा 17, सौरभ पॉल 14, राहिल एवं गौतम जॉन दो-दो विकेट) पर सीमित किया।