वशिष्ठ सेवा संघ इंटर कॉलेज महेवा,मांडा की टीम बनी उपविजेता।◆
मेजा: स्थानीय ऊँचडीह बाजार वॉलीबाल के खेल मैदान पर यूनाइटेड वॉलीबाल क्लब के सौजन्य से डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए),प्रयागराज के तत्वावधान में विभिन्न श्रृंखलाओं में आयोजित की जाने वाली वर्तमान सत्र 2022-23 की तीसरी सब जूनियर बालकों की ” वालीबाल लीग प्रतियोगिता ” संपन्न हुई। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीएनटी कॉलेज मेजारोड़ और वशिष्ठ सेवा संघ इंटर कॉलेज महेवाकलां,मांडा के बीच पांच सेटों का खेला गया। जिसमें बीएनटी कॉलेज मेजारोड़ की टीम ने वशिष्ठ सेवा संघ इंटर कॉलेज महेवा,मांडा की टीम को सीधे तीनों सेटों में 30 – 28, 25 – 17 और 25 – 19 अंकों से हराकर सबजूनियर वॉलीबाल लीग प्रतियोगिता की शील्ड जीत ली। प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें जी.आई.सी.समहन, मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज बामपुर,मांडा, बीएनटी कॉलेज मेजारोड, अरई आदर्श क्लब, वशिष्ठ सेवा संघ इंटर कॉलेज महेवा आदि टीमों के बीच मैच खेला गया। प्रतियोगिता के खेलें गए अन्य मैचों में बीएनटी कॉलेज मेजारोड़ ने समहन की टीम को 25 – 16 और 25 – 18 अंकों से, स्पोर्टिंग क्लब बामपुर,चेहरा ने वॉलीबाल क्लब गरेथा को 25 – 19 और 25 – 22 अंकों से, बीएनटी कॉलेज मेजारोड़ ने वॉलीबाल क्लब गुनई,मेजा की टीम को 25 -17 और 25 -19 अंकों से, स्पोर्टिंग क्लब महेवा ने नव युवक क्लब बरहा कलां को 25 -23 और 25 – 21 अंकों से तथा स्पोर्टिंग क्लब समहन ने वॉलीबाल क्लब मिश्रपुर को 25 – 17 और 25 – 21 अंकों से, मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज बामपुर की टीम अपने अपने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह ग्राम प्रधान मुन्ना लाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज के संरक्षक श्यामकांत शुक्ल उर्फ लहरी भइया ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व व्यक्तिगत पुरस्कार वितरित करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करने के उपरांत प्रतियोगिता में पधारें समस्त खिलाड़ियों,दर्शकों व आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन समिति की ओर से अनूप तिवारी ने सभी अतिथियों को बैच व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। उक्त अवसर पर बाबा गिरी, राजेश तिवारी, राजू तिवारी, प्रांजल दुबे, कमलेश शर्मा, संतोष भास्कर, अनुराग शुक्ला, राकेश भास्कर, आदिल अंसारी व आकाश कुशवाहा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें।