बीएलए को सफलता का मंत्र दिया

भगवतपुर विकास खण्ड बनने के बाद पहली बार गांव के विकास के लिए एक करोड़ 49 लाख रुपए की स्वीकृति हुई।
प्रयागराज 1 नवंबर,2021।बूथ लेवल अभिकर्ता ही संगठन का रीढ़ व शक्ति है जो जनता और संगठन के बीच का सेतु है।यह बातें विधानसभा शहर पश्चिमी के गंगा पट्टी और यमुनापट्टी के बीएलए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहीं।
          बीएलए के साथ संवाद के दौरान मतदाता सूचियों व टीम के साथ घर घर जाकर मतदाता फार्म भराना फिर बीएलओ से मिलकर फार्म जमा करना जिन परिवारों में किसी का नाम गलत है उसे सही कराना तथा 18 वर्ष एक जनवरी 2022 तक में पूर्ण हुए लोगों को पहली बार मतदाता फार्म भर जोड़ना,साथ नए सदस्यों भी जोड़ने से पहले मतदाता सूचियों को अध्ययन करने के उपरांत ही सहभागिता सुनिश्चित करना एक कड़ी है। नए मतदाता ही भविष्य के निर्णायक होते है।साथ ही पुराने मतदाताओं को भी जोड़ कर आगे बढ़ने से कोई भी जीत से रोक नहीं सकता।फार्म छ भरने की सही प्रक्रिया बताई गई।स्टेशनरी एवं परिवर्धित मतदाता सूची दिया गया। निर्वाचन का कार्य देख रहे राम प्रकाश सिंह पटेल की देखरेख में बीएलए को सफलता के मंत्र बताएं। इस मौके पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि भगवतपुर विकास खण्ड बनने के बाद पहली बार विकास खण्ड के द्वारा गांव में इंटरलॉकिंग और नाली के निर्माण के लिए उजिहनीआईमा, करेंदहा, गांजा, मीरापुर, लखनपुर, बिहका, मदारीपुर, असरौली, मादपुर, फतेहपुरघाट, मोहद्दीनपुर, हटवा, जनका, भगवतपुर, डाहीनुमाया सहित भगवतपुर पार्क में हाई मास्क लाइट एवं भगवतपुर में सहकारी समिति भवन मरम्मत व सौंदर्यीकरण के लिए लगभग एक करोड़ पचास लाख रुपए निर्माण कार्य स्वीकृत हुई है। अभी 42 कार्य और प्रस्तावित जो जल्द स्वीकृति मिलने पर कार्य शुरू होंगे। गांव भी तेजी से विकास के पथ मजबूत हो रहे है। अगले पांच वर्षों में शहर और गांव के बीच की दूरी खत्म हो जाएगी।
         इस अवसर काशी प्रान्त महामंत्री संतोष सिंह पटेल,उपाध्यक्ष कमलेश कुमार,रामप्रकाश सिंह पटेल, रामलोचन साहू, प्रेम नारायण केसरवानी, सुरेश पासी, ज्ञान बाबू केसरवानी, दीना नाथ कुशवाहा,शांति भूषण मिश्रा, श्रवण पाल, कमलेश मिश्र, अनिल केसरवानी आदि ने भी विचार रखें।

Related posts

Leave a Comment