प्रतापगढ़। लक्ष्मणपुर विकासखण्ड मे सोमवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यो का दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण शिविर औपचारिकता की भेंट चढ़ गया। ब्लाक प्रशासन की निष्क्रियता के चलते प्रशिक्षण मे मात्र तीन बीडीसी सदस्य ही शामिल हुये। इसके बावजूद भी पंचायतकर्मियो ने बीडीसी सदस्यो से दूरभाष पर भी संपर्क करना मुनासिब नही समझा। थोडी देर के लिए एडीओ पंचायत बाबूलाल पाण्डेय तथा विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलबी निरंजनप्रकाश तिवारी प्रशिक्षण स्थल पर आये। कुछ इंतजारी के बाद यह भी कार्यक्रम से उठकर चले गये। बैनर मे बीडीओ तथा प्रमुख समेत कई अफसरो के नाम भी छपे थे। बावजूद इसके इनमे से भी कोई भी कार्यक्रम मे शामिल नही हो सका। हालांकि प्रशिक्षण मे धर्मेन्द्र कुमार यादव, शिवमूर्ति कोरी, माहा सरोज ही बीडीसी सदस्य के रूप मे देखे जा सके। ब्लाक परिसर मे प्रशिक्षण के नाम पर सरकारी धन के दुरूपयोग तथा लापरवाही की भी अपरान्ह तक गंूज देखी गई। हालांकि इस बाबत एडीओ पंचायत बाबूलाल पाण्डेय का कहना है कि बीडीसी सदस्यो की उपस्थिति न हो पाने से प्रशिक्षण को स्थगित कर दिया गया है। दोबारा सभी से संपर्क कर प्रशिक्षण कराया जायेगा।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...