प्रयागराज । कुशवाहा बंधु एवं कुशवाहा पंचायत सामाजिक संस्था प्रयागराज के तत्वाधान में बुद्ध पूर्णिमा पर भगवान बुद्ध की विशाल शोभायात्रा सैकड़ों लोगों ने सुभाष चौराहा सिविल लाइंस प्रयागराज से महात्मा गांधी मार्ग पर चलकर तुलसी चौराहा, कंपनी बाग होते हुए हाथी पार्क में बुद्ध प्रतिमा पर पहुंचकर दीप प्रज्वलित करते हुए बुद्ध वंदना, त्रिशरण पाठ करा कर प्रार्थना हुई जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। शोभा यात्रा का नेतृत्व संस्था के अध्यक्ष प्रियतम सिंह कुशवाहा, संरक्षक लाल चंद कुशवाहा ,वरिष्ठ समाजसेवी श्याम सुंदर सिंह पटेल, लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा आदि लोगों ने किया इस अवसर पर यात्रा के दौरान लोग बुद्धम शरणम गच्छामि, धम्मम शरणम गच्छामि का उद्घोष किया । श्याम सुंदर सिंह पटेल ने कहा कि बुद्ध ने करुणा ,मैत्री, शांति व मानवता का संदेश दिया था सत्य, अहिंसा ,अपरिग्रह का पाठ पढ़ाया था जिसकी सारे विश्व में प्रशंसा हुई उसे हमें अपने जीवन में उतारना है तभी उनकी जयंती व शोभायात्रा निकालने की सार्थकता होगी ,इसी तरह जगदीश कुशवाहा ने बुद्ध की महिमा का बखान किया, लाल चंद कुशवाहा ने बुद्ध के पंचशील ,करुणा, मैत्री को आत्मसात करने की बात कही, इसी प्रकार लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा ने बुद्ध दर्शन व उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का सभी को संकल्प लेने को कहा, बुध शोभायात्रा में शामिल प्रमुख लोगों में लालचंद कुशवाहा, प्रियतम सिंह कुशवाहा ,श्याम सुंदर सिंह पटेल ,विनय कुशवाहा ,देशराज कुशवाहा, मनोज कुशवाहा,डॉक्टर रश्मि शुक्ला ,सुनीता कुशवाहा, रश्मि मिश्रा ,सुमन मौर्या, नीतू कुशवाहा, जयंत सिंह ,हरि सिंह, धनराज ,डॉ विशाल ,सुभाष चंद्र ,मकरध्वज, शिवाकांत प्रजापति ,सुशील ,राजेश कुशवाहा ,डॉ बृजेंद्र गौतम आदि उपस्थित थे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...