आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अंपायर के कुछ फैसले हैरान करने वाले थे। ऐसा ही कुछ एशेज सीरीज के पहले मैच में भी देखा गया, जब अंपायर ने बेन स्टोक्स की उसी गेंद को नो बाल करार दिया, जिस गेंद पर उनको विकेट मिला। यहां तक कि उसी ओवर की पहली तीन गेंद भी नो बाल दी जा सकती थीं, लेकिन अंपायर ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।दरअसल, बेन स्टोक्स ने क्रिकेट की दुनिया में वापसी की है और उन्होंने पहली बार जब गेंद को संभाला तो उनके सामने डेविड वार्नर थे। वार्नर को जो पहली गेंद अपने ओवर की बेन स्टोक्स ने फेंकी वो नो बाल थी, लेकिन मैदानी अंपायर के अलावा थर्ड अंपायर ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई। वहीं, जब दूसरी गेंद उन्होंने फेंकी तो इस पर चौका गया और इस बार भी गेंद नो बाल थी, क्योंकि उनका पैर क्रीज से बाहर था। तीसरी गेंद भी नो बाल थी।बेन स्टोक्स ने अपने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर डेविड वार्नर को क्लीन बोल्ड कर दिया। हालांकि, अंपायर ने इसे नो बाल करार कर दिया। हैरान करने वाली बात ये नहीं थी कि गेंद नो बाल थी, बल्कि हैरान करने वाला विषय ये था कि जब पहली तीन गेंद नो बाल थीं, तो उन्हें नो बाल क्यों करार नहीं दिया गया। अगर स्टोक्स को पहले ही इस बात की जानकारी हो जाती कि उनका पैर आगे जा रहा है तो वे पैर को पीछे रखते और टीम को विकेट मिलता।
Related posts
-
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा मना रहे 38वां जन्मदिन, ऐसे शुरू हुआ था क्रिकेट करियर
आज यानी की 30 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा... -
IPL में Kuldeep Yadav ने मारे Rinku Singh को चांटे, वायरल हुआ वीडियो
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 48वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ... -
Vaibhav Suryavanshi का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, जानें उम्र को लेकर सच्चाई क्या है
आईपीएल के नए स्टार वैभव सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स के लिए जब से खेलने उतरे हैं, तभी...