प्रयागराज lसोरांव होलागढ़ मोड़ स्थित खान मार्केट में बुधवार को बाड़ी मेकर टाइटंस जिम एवं फिटनेस हब का उद्घाटन वाहन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशफाक अहमद द्वारा फीता काटकर किया गया बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए श्री अशफाक अहमद में कहा की यह जिम सेंटर अप खान मोटर्स नेहा मार्केट होलागढ़ रोड शो राम मै अब युवाओं और बेरोजगारों को अनेक पुनर सिखा कर स्वास्थ्य को उत्तम बनाने का केंद्र बनने के साथ-साथ युवाओं की बॉडी स्वस्थ हतथा खूबसूरत बनाएगा और जिस मंशा और विश्वास के साथ तथा विश्वास के साथ आ बॉडी बनाएगा आगे अपने संबोधन में मुख्य अतिथि वाहन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशफाक अहमद ने संचालक सा सिर हुसैन सानू को धन्यवाद देते हुए कहा कि युवाओं के शारीरिक विकास एवं शारीरिक मजबूती के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है इसमें जिस भी तरह का सहयोग हमारा चाहेंगे पूरा सहयोग करूंगा क्षेत्रीय नागरिकों व युवाओ भारी संख्या में सहभागिता की इस मौके पर नूर आलम प्रधान डोमनी मउं जिम संचालक मोहम्मद शानू अफजल बबलू बिल्डर आफlत मोहम्मद डॉक्टर सोनू सलीम भाई शादाब खान आदि मौजूद रहे
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...