प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड प्रयागराज के द्वारा केंद्र निर्धारण की दूसरी सूची जारी की गई ,जिसमें सरकार के जीरो टोलरेंस नीति को तार तार करता नजर आया जिसको लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक एकजुट जनपद प्रयागराज जिला अध्यक्ष मोहम्मद जावेद की अध्यक्षता में बैठक इज बालसन चौराहे पर हुई ।संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने बताया की जनपद प्रयागराज के ऐसे कई प्रतिष्ठित विद्यालय जैसे रमा देवी बालिका इंटर कॉलेज ,जिला पंचायत इंटर कॉलेज सिरसा , ईश्वर शरण बालिका इंटर कॉलेज प्रयागराज , जिनको केंद्र नहीं बनाया गया जोकि विगत वर्षों से केंद्र बनते आ रहे हैं ,जहां कि स्वयं सारे मानक को पूरा करते है, और ऐसे बहुत से केंद्र बनाए गए हैं जो न ही मानक नहीं पूरा करते हैं और ना ही कभी केंद्र नहीं बनाए जाते थे। शिक्षा माफियाओं व कार्यालय के बाबू की मिलीभगत से इस बार केंद्र बनाया गया है क्योंकि बड़े-बड़े माफियाओं के वित्तविहीन विद्यालय हैं । यहाँ सरकार की मंशा पर पानी फेरने की पूरी साजिश होती है और खुलेआम नकल कराने का ठेका किया जाता है । मैं शिक्षा निदेशक व शासन से मांग करता हूं इस की जांच करा कर भ्रष्टाचार को बंद किया जाए तथा प्रयागराज के शिक्षा कार्यालयों में जल्द से जल्द सिटीजन चार्टर लगाया जाए अन्यथा की स्थिति में संगठन आपके विरुद्ध धरना- प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा । इस बैठक में सभी साथियों ने एक स्वर में इसकी निंदा की। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री तीर्थराज पटेल ,सुरेंद्र प्रताप सिंह, सुधाकर ज्ञानार्थी , सुरेश पासी ,मोहम्मद जावेद , देवराज सिंह ,लक्ष्मी नारायण सिंह, डॉक्टर गार्गी श्रीवास्तव, रविंद्र ,विजय यादव, आशीष गुप्ता लालमणि यादव ,प्रकाश चंद जायसवाल, अरुण सिंह आदि साथी उपस्थित रहे।
Related posts
-
इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं कॅरियर तो यहां जानें BE और BTech में अंतर
लाखों की संख्या में छात्र इंजीनियरिंग में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं। लेकिन छात्रों के जहन... -
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,...