हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई अदाकाराओं ने अपने अभिनय से अलग छाप छोड़ी है। नादिरा भी उन्हीं अभिनेत्रियों में से एक हैं। नादिरा का जन्म 5 दिसंबर 1932 में बगदाद के एक यहूदी परिवार में हुआ था। जन्म के समय उनका नाम फ्लोरेंसं एजेकल था। आइए आज आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं। नादिरा ने फिल्मों में अपनी शुरुआत बाल कलाकार के रूप में महज 12 साल की उम्र में ही कर दी थी। उनकी पहली फिल्म का नाम मौज था। हालांकि, साल 1952 में उन्हें अपने करियर का सबसे बड़ा ब्रेक मिला। एक्ट्रेस को फिल्म ‘आन’ में दिलीप कुमार के साथ काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में उन्होंने राजकुमारी का किरदार निभाया था। फिल्म में उनका बोल्ड सीन भी था जिसकी वह से उन्होंने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। कहा जा सकता है कि नादिरा अपने समय की पहली ऐसी एक्ट्रेस थीं जो बोल्ड किरदारों से परहेज नहीं किया करती थीं। जिस समय अभिनेत्रियां पतिव्रता और साफ सुथरी छवि वाले रोल करना पसंद करती थीं, उस समय नादिरा ने लीक से हटकर अपनी अलग पहचान बनाई। नादिया ने ज्यादातर फिल्मों में वैम्प का किरदार निभाया। अपनी एक्टिंग से वह अक्सर कई अभिनेत्रियों पर भारी पड़ जाती थीं।नादिरा शाही अंदाज में जिंदगी जीना पसंद करती थीं। यही वजह थी कि उस जमाने में उन्होंने सबसे महंगी गाड़ियों में से एक रोल्स रॉयस खरीदी थी। कहा जाता है कि नादिरा के लिए फिल्म ‘श्री 420’ काफी अनलकी साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद से ही एक्ट्रेस के काम मिलना बंद हो गया था। इसके पीछे बहुत ही अजीब वजह बताई जाती है। कहते हैं कि इस फिल्म में उनका सिगरेट पकड़ने के अंदाज ऐसा था कि इसे लेकर वह काफी चर्चा में रहीं। फिल्म तो ब्लॉकबस्टर साबित हुई, लेकिन नादिरा के करियर का ग्राफ इसके बाद से नीचे जाने लगा और उन्हें कई महीने तक कोई रोल ऑफर नहीं किया गया। इसके बाद नादिरा वैम्प के रोल में नजर आने लगीं।
Related posts
-
सामंथा प्रभु ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली और प्रशंसित अभिनेत्रियों में से एक सामंथा रूथ प्रभु अक्सर... -
कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का निधन, परिवार ने जारी किया बयान,
कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का गुरुवार को उनके 25वें जन्मदिन से ठीक दो दिन... -
मुस्लिम होने के नाते मैं हिंदुओं से माफी मांगती हूं’,- Hina Khan
अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख और...