लालगंज, प्रतापगढ़। डीएम के फरमान पर तहसील प्रशासन ने राजस्व समेत विविध देयो की वसूली अभियान तेज कर दिया है। तहसील प्रशासन ने बड़े बकायेदारो पर शिकंजा कसते हुए चार आरोपियो को शुक्रवार की देर शाम धर दबोचा। एसडीएम बीके प्रसाद के निर्देशन मे तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने पुलिस व अमीनो की टीम के साथ तहसील के कई गांवो मे बाकीदारो की तलाश की। इसके तहत तहसीलदार की टीम ने भकरा गांव के देवेन्द्र नारायण मिश्र को बैंक देय को लेकर गिरफ्त मे लिया। बकायेदार पर तीन लाख चालीस हजार की बैंक ऋण की देनदारी लंबित है। इसी तरह बभनपुर गांव के शिव बहादुर पटेल को भी अठारह लाख की बैंक देनदारी को लेकर हिरासत मे लिया गया। इधर तहसीलदार ने नरायनपुर गांव के लक्ष्मी नारायण पाण्डेय को विद्युत देय के तहत तीन लाख छियालिस हजार की देनदारी के तहत गिरफ्त मे लिया है। इधर टीम ने जेवई बंसतगंज के रामप्रसाद को एक लाख दस हजार के विद्युत देय को अदा न करने को लेकर धर दबोचा। बडे बकायेदारो की गिरफ्तारी अभियान को लेकर तहसील क्षेत्र मे बाकीदारो के बीच खलबली का माहौल देखा गया। टीम मे तहसीलदार के अलावा आशुतोष सिंह, रामफकीरे व राजू तिवारी तथा सुनील पाण्डेय आदि शामिल रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...