प्रयागराज। रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज मण्डल द्वारा रेल परिसम्पत्ति की सुरक्षा के साथ साथ यात्रियों की तथा भूले भटके बच्चों कि सुरक्षा का दायित्व भी पूरी कुशलता के साथ निर्वहित किया जा रहा है
इसी क्रम में 20.01.22 को सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार टूंडला स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 04 पर दिल्ली छोर पर समय लगभग 16:30 बजे गश्त कर रहे थे, तभी उनकी नजर दो बच्चों पर पड़ी, जो बिना अभिवावक अकेले बेंच पर कुछ सहमे और उदास बैठे दिखाई दिए| उप निरीक्षक मुकेश कुमार को कुछ अन्देशा हुआ तो उक्त बच्चों के पास जाकर उनसे सहानभूति पूर्वक पूछताछ की तो बच्चों ने घर से नाराज होकर दिल्ली जाने के लिए स्टेशन पर आना बताया| दोनों बच्चों को समझा बुझाकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर लाया गया | बाद में बच्चों ने अपना नाम ,पता,रेलवे सुरक्षा बल के स्टाफ को बताया |रेलवे सुरक्षा बल ने उक्त बच्चों के घर वालों से संपर्क कर उन्हें पूरी सूचना से अवगत कराया |थोड़ी देर बाद बच्चों के परिवार वाले रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर उपस्थित हुए | रेलवे सुरक्षा बल के स्टाफ द्वारा बच्चों को उनके परिवार वालों से मिलाया और पूरी तहकीकात करने के बाद ,बच्चों के कहने पर ,उन्हें परिवार जनों के सुपुर्द किया गया | बच्चों के परिवार वालों ने रेलवे सुरक्षा बल के स्टाफ का आभार व्यक्त किया|